मझौलिया में बेटी की शादी के लिए रखा गया जेवर,नगद चोरों ने कर ली चोरी,पसरा मातम।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण) थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी,कामाख्या पाल के घर का ताला तोड़कर रात 10:00 बजे के 10 लाख से अधिक की चोरी कर ली। घटनास्थल पर पहुंचकर पंचायत के मुखिया,सौदागर साह और सरपंच ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस की 112 डायल की टीम विजय कुमार सिंह ने पहुंचकर घर का जायजा लिया।पीड़ित ने थाने में जाकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित में संवाददाता को बचाया कि परिवार के सभी लोग रात को खाना खाकर सो गए थे,चोरों ने पीछे का दरवाजा,आगे का दरवाजा का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख से अधिक की जेवर और नगद चुराकर भाग गए हैं,और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया, पत्नी जब सुबह पानी पीने के लिए उठी तो दरवाजा बाहर से बंद था तो अपनी लड़की को पुकार कर दरवाजा खुलवाया तो देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है,और चोरों ने बक्सा और बेटी खोलकर उसमें रखे 2 लाख 25 हजार नगद और 7 लाख का जेवर लेकर भाग गए हैं,सभी सामान गायब है,जो बेटी की शादी के लिए कर्ज लेकर रखा गया था।
पीड़ित की पत्नी और पीड़ित ने संवाददाता को बताया कि यह कोई बाहर का चोर नहीं है यह अपने ही लोगों का काम है
क्योंकि पेशावर चोर सभी सामान को ले जाते,मगर केवल नगद और जेवर ही गायब हुआ है।