आक्रोशित छात्रों ने चीनी राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रपति का किया पुतला दहन, शहीदों के श्रद्धांजलि के लिए रखा मौन व्रत।

आक्रोशित छात्रों ने चीनी राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रपति का किया पुतला दहन, शहीदों के श्रद्धांजलि के लिए रखा मौन व्रत।

Bihar East Champaran

अभी जिसका खून न खौला, खून नहीं ओ पानी है !
जो देश के काम न आये, बेकार ओ जवानी है।

बनकटवा/ पूर्वी चंपारण: गलवान घाटी (लद्दाख) में देश के सीमा पर हिफाज़त करते हुए 20 जवान शहीद हो गए। उन शहीदों में बिहार के पाँच जवान शहीद हुए,जिसमें पटना बिहटा के सुनील कुमार, भोजपुर से चंदन कुमार, सहरसा से कुंदन कुमार, समस्तीपुर से अमन कुमार, वैशाली से जय किशोर सिंह,वीरगति को प्राप्त हुए।

गलवान घाटी (लद्दाख) में जवानों को रात के अंधेरे में साजिश के तहत बर्बरता पूर्वक चीनी सैनिकों द्वारा कायराना हमला किया गया। इस कायराना हरकत से चीन के खिलाफ पूरे देश में लोगों के अन्दर गुस्सा अपने चरम पर है। वही बनकटवा प्रखंड स्थित सबसे  बड़ा पंचायत वाला गांव बिजबनी में शनिवार की दोपहर शिवमंदिर चौक पर दर्जनों छात्रों नें चीनी राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पुतला दहन करने के साथ-साथ चीनी वस्तुओं की होली जलाकर गुस्सा प्रकट किया गया। इसके पूर्व सर्वप्रथम जवानों के प्रति संवेदना प्रकट करने हेतु सभी नें दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
तत्पश्चात चीन के विरोध में नारेबाजी करते हुए साव चौक से शिवमंदिर चौक तक पहुंचने के क्रम में दुकानदारों से मिलकर चीनी वस्तुओं की खरीद-बिक्री नही करने की अपील की गयी।
पुतला दहन के क्रम में छात्रों ने “चीनी सामान का बहिष्कार करों”  एवं  “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ” का नारा बुलंद करते रहे! मौके पर मौजूद छात्रों में आमोद गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,अमन कुमार,मृत्युंजय कुमार,चंदू गुप्ता,श्रीकांत ठाकुर,चंदन कुमार,सत्येन्द्र कुमार,बिटू कुमार,पवन कुमार,अनिल कुमार एवं राजकुमार के अलावें दर्जनों छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *