लौरिया पंचायत के वार्ड न.एक में मॉडल आँगनवाडी केंद्र का उद्धघाटन।

लौरिया पंचायत के वार्ड न.एक में मॉडल आँगनवाडी केंद्र का उद्धघाटन।

Bihar West Champaran

ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: प्रखंड के लौरिया पंचायत के वार्ड एक में राजकीय उर्दु मध्य विधालय के प्रागण में प्रखंड का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद का उद्दघाटन मुख्य अतिथी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना कुमारी पर्यवेक्षक रत्नम प्रिया सेवीका रंभा देवी के दा्रा संयुक्त रुप से फीता एवं दीप प्रजवलीत कर किया गया।

वहीं उदघाटन के दौरान मुख्य अतिथी सीडीपीओ रंजना कुमारी ने कहा की माडल केन्द्र का उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करना है वही चित्रांकन एवं फोटो से बच्चों को पढ़ाई में रुची पैदा होगा।

प्रखंड मुख्यालय लौरिया के वार्ड संख्या -1 के कर्पूरी आश्रम प्रांगण के ट्रायशन भवन में मॉडल आंगन बाड़ी केंद्र संख्या-68 का उद्घाटन सीडीपीओ रंजना कुमारी, सुपरवाइजर रत्नम प्रिया व प्रधान सहायक शशिभूषण सहाय द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। सीडीपीओ रंजना कुमारी ने बताया कि यह मॉडल केंद्र जिला का दूसरा केंद्र है। तथा प्रखंड मुख्यालय लौरिया के पहला मॉडल केंद्र बनाया गया है। मॉडल केंद्र में बने कलाकृतियों से बच्चों को सांकेतिक भाव से सेविका को पढ़ाने में काफी मदद मिलेगा।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मॉडल केंद्र में बच्चों के सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर सभी ब्यवस्था किया जाना है। वही सुपरवाइजर रत्नम प्रिया ने कहा कि केंद्र संख्या 68 के सेविका व सहायिका केंद के बच्चों के साथ बच्चों जैसा ब्यवहार कर खेल खेल के माध्यम से बच्चों को संस्कारित करती है। मौके पर माला कुमारी, अंजुम आरा, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, शिला कुमारी, नीतू कुमारी, व सहायिका रम्भा देवी शिवानी कुमारी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *