ब्यूरो रिपोर्ट, वकीलुर रहमान खान, बेतिया: लौरिया मुख्य पथ पर परसा मठिया चौक के समीप एन एच सात सौ सताइस मुख्य मार्ग पर बेतिया से आ रहे मोटरसाइकील तथा परसा मठिया चौक से बाइक घुमा कर अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे दुसरे युवक के बाइक के टक्कर में बेतिया से आ रहे बुलेट सवार बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दुसरा बाइक सवार घायल हैं मौके पर लौरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजा वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेजवाया।
वहीं बुलेट बाइक सवार युवक की पहचान बेतिया नगर के काली बाग वार्ड नंबर 13 निवासी फिरोज खान उर्फ राजा खान पिता स्वर्गीय मनोज खान के रूप में हुई है जिसका बुलेट गाड़ी नंबर बी आर बाइस एजी तैतालीस एकासी बताया जा रहा है मृतक राजा अपने घर बेतिया से अपने ससुराल नरकटियागंज बाइक से जा रहा था की घटना का शिकार हुई वहीं दुसरे बाइक सवार घायल जो इलाजरत है उसकी पहचान वासुदेव पिता मंटुसदेव साकीन डुमरी थाना गोबरधाना के रुप में हुई है।
