अपने शादी के 11वीं सालगिरह प्रतिभा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रदीप मेहता एवं कोषाध्यक्ष मीनू कुमारी ने किया पौधरोपण।

अपने शादी के 11वीं सालगिरह प्रतिभा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रदीप मेहता एवं कोषाध्यक्ष मीनू कुमारी ने किया पौधरोपण।

Bihar West Champaran

सुपौल: जिला नवप्रवर्त्तन योजना अंतर्गत बाईसी वुडेन फर्नीचर इनोवेशन उद्योग बाईसी के प्रांगण में शादी के 11वीं सालगिरह पर इनोवेशन उद्योग के अध्यक्ष सह प्रतिभा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव प्रदीप कुमार मेहता एवं ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मीनू कुमारी ने किया पौधरोपण।

श्री कुमार ने बताया की सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन 5 करोड़ पौधरोपण में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे सुपौल जिला सहित पूरे बिहार प्रदेश में पौधा लगाने एवं लोगों को पौधरोपण एवं पौधा के संरक्षण हेतू जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया की प्रतिभा वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट एवं महाबीर सेवा संस्थान (क्लब) के संयुक्त तत्वाधान से आगामी एक महीने तक जगह जगह पौधरोपण एवं मास्क वितरण किया जाएगा ।

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मीनू कुमारी ने बताई की दुनियां के आधा आबादी यानी महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा चलाये जा रहे मिशन 5 करोड़ पौधरोपण जो आगामी पृथ्वी दिवस तक होना है और हम सभी बिहार वासियो बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिये। श्रीमती मीनू कुमारी ने बताई पौधे लगाने के साथ साथ पौधे का संरक्षण एवं महत्व समझना अतिआवश्यक है।
फलदार पौधे लगने से जहाँ ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलता है जिसका कमी कोरोना के दूसरी लहर से हम सबलोग सबक ले चुके है l
तो वहीं एक-दो वर्ष के बाद फलदार पौधा फल भी देने लगता है हम सब समाज के बीच टोली बनाकर जागरूक करने का काम करेंगे, मीनू कुमारी ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को मिशन 5 करोड़ पौधरोपण के लिये प्रेस के माध्यम से धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *