घर वाले हुए अपने ही घर से बेघर!
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
प्रखंड क्षेत्र में भयंकर आंधी तूफान से रामनगर बनकट पंचायत समेत कई पंचायतों में गुरुवार की रात्रि मे आई प्रलयकारी आंधी से दर्जनों लोगो के आशियाने को ध्वस्त कर दिया है।
बता दे कि मझौलिया के वार्ड 5 बिपिन पटेल,सतभीड़वा के अनिल शर्मा की दुकान,उपेन्द्र पाण्डेय,देवान टोली के चौकट देवान सहित दर्जनों लोगो के घर का छप्पर तेज आंधी से क्षतिग्रस्त हो गया है।इन लोगो का कहना है की आंधी इतनी तेज थी कि कई घरो के छप्पर उड़कर गन्ने के खेत मे चला गया था। लोग अपने आशियाने के टूटने के पश्चात सड़को पर रहने पर मजबूर है।गुरुवार को आई तेज आंधी से लोगो के घरो के ऊपर से छप्पर उड़ जाने से घरो मे रखे राशन पूरी तरह नष्ट हो गए है।