बेतिया: Cसिकटा संवाददाता अमर कुमार, की रिपोर्ट लोगो की मनमानी व प्रशासन से आंख मिचौली तीन दुकानदारो को भारी पड़ गया है। तीन दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है।इसमे एक मोबाइल दुकान, एक जुता चप्पल और एक रेडीमेड दुकान शामिल है।
प्रशासन को सूचना मिली कि कुछ दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे है। जिलापदाधिकारी द्वारा जारी रोस्टर का उल्लंघन कर दुकानों को खोला गया है। सूचना पर सक्रिय प्रशासन ने कार्यवाई किया प्रशासन के इस कार्यवाई के बाद बाजार में अफरातफरी मच गया।
प्रतिबंधित हो या अन्य खुलने वाली दुकानें तड़तड़ा शटरे गिरने लगी।भागमभाग की स्थिति बन गई। जानकारी देते हुए सीओ मनीष कुमार ने बताया कि लोगो को सरकारी निर्देशो का पालन करना चाहिए। निर्देश की अवहेलना कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान बीडीओ मीरा शर्मा, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो,एएसआई शौकत अली,समेत कई अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।