मझौलिया में कोरोना वैक्सीन नहीं मिलने से नाराज लोगो ने जताया आक्रोश।।

मझौलिया में कोरोना वैक्सीन नहीं मिलने से नाराज लोगो ने जताया आक्रोश।।

Bettiah Bihar Majhauliya West Champaran
  • कोरोना वैक्सीन नहीं मिलने से नाराज लोगो ने जताया आक्रोश।।
  • कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों को झेलना पड़ा लोगों का आक्रोश।

बेतिया /मझौलिया संवाददाता संतोष कुमार बैठा की रिपोर्ट
कोरोना का प्रकोप हालांकि दिनों दिन घटता जा रहा है। सरकार वैक्सीनेशन के लिए तमाम प्रयास कर रही है। लेकिन कई स्थानों पर कम मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध होने से लोगों को अस्पताल एवं वैक्सीनेशन सेंटर से बैरंग लौटना पड़ रहा है। ताजा मामला
मझौलिया प्रखंड अंतर्गत हरपुर गढ़वा पंचायत के राजकीय मध्य विधालय बिरवा का है जहां
कोरोना वैक्सीन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर पर आक्रोश जताया। लोगों का कहना था कि एक ओर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर वैक्सिनेशन सेंटर पर पर्याप्त मात्रा में वेक्सीन उपलब्ध नहीं है । वैक्सीन कम होने से टीकाकरण टीम द्वारा मात्र 150 लोगो को ही कोरोना का वैक्सिन दिया गया । जब कि 400 से अधिक ग्रामीणों की संख्या थी । जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आशा कार्यकर्ता पुष्पा देवी जगदीश यादव भोला ठाकुर गणेश यादव रामप्रवेश प्रसाद मोहन यादव अली हसन बकरी दी मियां शांति देवी मालती देवी कलावती देवी आदि का कहना है कि लोगों को खबर दी जाती है कि आज वैक्सीन दिया जाएगा जब हम लोग सुबह से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आते हैं दो चार घंटा लाइन में लगते हैं तब कहा जाता है कि वैक्सीन खत्म हो गई है। कईयों ने आरोप लगाया कि वैक्सीन देने में भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपना पराया का भेदभाव किया जा रहा है। ग्रामीणों के आक्रोश से स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन सेंटर से भागना पड़ा।
इस संदर्भ में स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार विशाल एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अब्दुल सलाम का कहना है कि जिला से उपलब्ध वैक्सीन की मात्रा के आधार पर वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि सबको वैक्सीन दी जाएगी निश्चिंत रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *