सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला एवं दो युक्ति की कटने से मौके पर तीन की मौत।

सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला एवं दो युक्ति की कटने से मौके पर तीन की मौत।

Bihar West Champaran

नही हो पाई है मृतकों की पहचान

बेतिया: चनपटिया संवाददाता मुखलाल महतो

कुमारबाग एव चनपटिया रेलखंड केबीच अल्लेह  सुबह महना रेलवे ढाला के समीप डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला व दो युवतियों की मौत हो गई है।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। महिला साड़ी पहनी थी तथा युवतियां गुलाबी व नीला रंग की सलवार समीज पहनी थी। गेटमैन सुरेन्द्र पटेल के अनुसार घटना के समय सप्तक्रांति एक्सप्रेस आ रही थी।

इसी वक्त महिला रेल ट्रैक पर आ गई। दो युवतियां उसे ट्रैक से हटाने की कोशिश में लगी थीं। इसी दौरान तीनों ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे उनकी मौत हो गई। एक राहगीर ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की पर वह उन्हें बचा नहीं पाया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बाद चनपटिया रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेनें रुकी रहीं। रेलकर्मियों ने ट्रैक से शव को अलग हटाया तब रेल का परिचालन शुरू हो सका।  आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अशोक यादव ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोग तीनों में से किसी शव को नहीं पहचान सके। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *