रामजीत राम की सुपुत्री पिंकी भारती ने किया चंपारण का नाम रोशन।

रामजीत राम की सुपुत्री पिंकी भारती ने किया चंपारण का नाम रोशन।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, 64 बीपीएससी की परीक्षा में जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर चयनित मोतिहारी एवं चनपटिया (सिंहपुर) के निवासी रामजीत राम की सुपुत्री पिंकी भारती ने पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण का नाम रोशन किया है।

बताया जाता है कि पिंकी भारती पश्चिमी चंपारण जिले के सिंहपुर गाँव की स्थाई निवासी है जो अभी वर्तमान में पिंकी भारती सहपरिवार पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित चांदमारी मोहल्ला वार्ड संख्या 26 में स्थाई रूप से रहती है।

नnपिंकी भारती के पिता रामजीत राम ने बताया कि पिंकी भारती 2010 में जवाहर नवोदय विद्यालय बृंदावन आश्रम से दसवीं परीक्षा उतीर्ण कर पटना कॉलेज पटना से भूगोल में आनर्स प्राप्त कर 64 बीपीएससी की परीक्षा में 764 मैरिट सीरियल प्राप्त कर जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर नियोजित हुई है अभी पिंकी भारती मोतिहारी में प्रमंडलीय लेखाकार के पद पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *