मंडल आर्मी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने समाजसेवी प्रेम गुप्ता बधाई देने वालो का लगा रहा तांता।

मंडल आर्मी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने समाजसेवी प्रेम गुप्ता बधाई देने वालो का लगा रहा तांता।

Bihar East Champaran

पूर्वी चंपारन/ मोतिहारी के मधुबन प्रखंड के समाजसेवी डिहूटोला निवासी सर्व सम्मति से मंडल आर्मी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं। इस अवसर पर नव चयनित प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।उन्होंने कहा की अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

श्री गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष चुनें जाने पर समाज के हर वर्ग में हर्ष देखा जा रहा है व बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मधुबन राजद नेता मुखिया शंभू गुप्ता, मुनचुन साह, पूर्व शिवहर लोकसभा प्रत्याशी विजयनंदन पासवान, डॉ सुशील कुमार(पीएमसीएच,पटना), बसंतलाल प्रसाद(पूर्व पटना महानगर अध्यक्ष,भाजपा), संतोष गुप्ता, ब्रजबिहारी प्रसाद, आशुतोष गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता,रक्सौल जिला पार्षद इंद्राशन कुमार, बनकटवा जिला पार्षद विकाश कुमार, डॉ बी.के सिंह,

अमृत राज, उमाशंकर गुप्ता,सुरेंद्र प्रसाद, डॉ बैधनाथ गुप्ता,अधिवक्ता सुमित गुप्ता, अधिवक्ता नवल किशोर साह, राजू प्रसाद(शिक्षक), मोतिहारी राजद नेता मुन्ना खान, मोतिहारी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रो. राजेश रंजन साह, दिल्ली प्रदेश भाजपा नेता धर्मेंद्र गुप्ता, जाप मोतिहारी जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर साह, जाप मोतिहारी छात्र जिला अध्यक्ष आकाश सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *