- जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचन से संबंधित एफएलसी कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश।
- सीसीटीवी, वीडियोग्राफी एवं बेल के अभियंताओं की निगरानी में कराया जा रहा है एफएलसी कार्य।
- पंचायत निर्वाचन के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम है उपलब्ध।
बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज पंचायत निर्वाचन की तैयारी का जायजा लेने के क्रम में एमजेके कॉलेज अवस्थित एफएलसी कार्य (ईवीएम का प्रथम स्तरीय जाँच) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत निर्वाचन बेहद ही महत्वपूर्ण है। ससमय सावधानीपूर्वक एवं त्रुटिरहित एफएलसी कार्य को पूर्ण किया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि एफएलसी कार्य में राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
अभियंता, बेल द्वारा बताया गया कि जिले को प्राप्त कुल 6666 बीयू एवं 10934 सीयू का एफएलसी किया जा रहा है। एफएलसी का कार्य 24 अगस्त तक पूर्ण करा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एफएलसी का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे एवं दक्ष अभियंताओं की टीम की निगरानी में तीव्र गति से कराया जा रहा है। साथ ही कोविड 19 प्रोटोकॉल का अनुपालन भी कराया जा रहा है। वहीं एफएलसी कार्य की लगातार वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है।
नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग, श्री अशरफ अफरोज द्वारा बताया गया कि चार पद यथा जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य औरवार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम के माध्यम से होना है, जिसके लिए पर्याप्त ईवीएम जिला में उपलब्ध है।इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।