- *बर्वत गांव में रंगदारी नहीं देने को लेकर दबंगों द्वारा घरवालों को मारपीट कर किया गया गंभीर रूप से जख्मी*
- *मां बेटी और बहू को दबंगों ने मारपीट कर घर से निकाला सभी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती*
- *जख्मी गिरी स्वामी मनोरमा देवी ने दबंगों के विरुद्ध दीया नगर पुलिस को आआवेदन*
बेतिया, न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बर्वत गांव में 10 लाख रंगदारी नहीं देने के कारण दबंगों ने गिरी स्वामी सहित 3 महिलाओं को मारपीट कर किया जख्मी हालत में घर से बाहर निकालने का मामला प्रकाश में आया है जिनकी पहचान एक ही परिवार के मनोरमा देवी हेमंती देवी ललिता देवी के रूप में हुई है शुक्रवार के दिन मनोरमा देवी ने सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष मैं नगर पुलिस के समक्ष अपने लिखित फर्द बयान में कुमार शशि भूषण संदीप कुमार कुमार रवि किशन सहित आधा दर्जन अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया है सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि तीनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी है अभी इलाज चल रहा है कि स्थिति खतरे से बाहर है