कालीपट्टी बांधकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बेतिया के सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाजअदा की।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान महीना के आखिरी जुमा को मुस्लिम समुदाय के लोगों में बूढ़े,जवान,वयस्क, बच्चों ने अपने अपने बाहों पर काली पट्टी बांध कर,वक्फ संशोधन बिल के विरोध में, हजारों की संख्या में लोगों ने अलग-अलग मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की।
इसअवसर पर जिला के सभी मस्जिदों में,बेहतरीन इंतजाम किया गया था,वजू बनाने, नमाज पढ़ने केअलावा नमाजियों को बैठने के लिए दरी,चादर,जाइनेमाज,पंडाल, टेंट,माइक,साउंड बॉक्स इत्यादि का उच्च प्रबंध था।
हजारों की संख्या में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से भी,स्थानीय मीना बाजार के दुकानदार, स्थानीय मोहल्लेवासी,दूर-दूर सेआए हुए नमाजी ने बड़े ही शांतिपूर्वक ढंग से पवित्र रमजान केआखिरी जुमा, अलविदा की नमाजअदा की।
इसअवसर पर सभी मस्जिद की इमामो ने अपने-अपने खुत्बा में लोगों को धर्म के बताए हुए रास्ते पर चलने की आह्वान की,साथ ही इस पूरे महीने की फजीलत बयान की।
अलविदा जुमा के बारे में मस्जिद के इमाम ने बताया कि पवित्र रमजान के महीने के आखिरी जुमा कोअलविदा जुम्मा के नाम से जाना जाता है,क्योंकि इस जुम्मा की नमाज पढ़ने के बाद इस महीने में अब कोई जुम्मा नहीं आता है,इसलिए इसकी बहुत महानता है।इसअलविदा जुमा के नमाज पढ़ने के दौरान सभी मस्जिद के इमाम ने देश की स्थिति के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के वक्फ संशोधन बिल पर भी चर्चा की,इन लोगों के द्वारा बताया गया के केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार ने मुस्लिम समुदाय के पूर्वजों के द्वारा जो भूमि वक्फ की गई है। उसे मुस्लिम समुदाय के लोगों की भलाई के लिए दी गई है साथ ही जितनी भी वक्फ की संपत्ति है,और यह संपत्ति मुस्लिम समुदाय के द्वारा बनाए गए मस्जिद,ईदगाह इमामबाड़ा,मदरसा,मकतब, खानकाह,कब्रिस्तान के अलावा मुस्लिम समुदाय के गरीब,बेबस,बेसहारा,वृद्ध अपंग केआर्थिक सहायता,लड़कियों की शादी,आगलगी,विपरीत परिस्थिति मेंआए हुए जान माल की बर्बादी,बाढ़ इत्यादि प्राकृतिक आपदा के समय वक्फ संपत्ति से आए हुए आमदनी से मदद की जाती है। मस्जिद,मदरसा,मकतब,खान काह,ईदगाह,कब्रिस्तान की
देखभाल,उसको चलाने हेतु
मद में खर्च की जाती है।
केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार ने वक्फ की सारी जायदाद को हड़पने के लिए साजिश करके वक्फ संशोधन बिल,जेपीसी के माध्यम से संसद में लाना चाह रही है, इसके लागू हो जाने से मुस्लिम समाज के पूर्वजों के द्वारा दिए गए संपत्ति पर सरकार का कब्जा हो जाएगा और सरकार सारी जमीन हड़प कर अपनेआय का स्रोत बनाना चाहती है,विभिन्न सूत्रों से यह भी पता चला है कि सरकार इस वक्फ संशोधन बिल को पास करके यह सारी संपत्ति को अडानी,अंबानी को देने का कार्यक्रम तैयार की हुई है।मुस्लिम समुदाय के लोग मरते दम तक इसको कभी भी नहीं होने देंगे,और इस बिल को पास नहीं होने के लिए पूरे हिंदुस्तान में धरना,प्रदर्शन, जुलूस निकाला जा रहा है,केंद्र की भाजपा शासित मोदी सरकार काआंख खुल सके।
अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।
इसअवसर पर देश की खुशहाली के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआएं मांगी।