पश्चिमी चंपारण जिले के जोगापट्टी प्रखंड मे आज पाचवा दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का कराया गया शपथ ग्रहण

पश्चिमी चंपारण जिले के जोगापट्टी प्रखंड मे आज पाचवा दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का कराया गया शपथ ग्रहण

Bettiah Bihar

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

पिपरा नौरंगिया पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह में योगापट्टी प्रखंड के सभागार में दिनांक 30, 12,202 गुरुवार के दिन पिपरा नौरंगिया पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच पद पर शराफत मियां तथा उप सरपंच के पद पर जाकिर मियां तथा उप मुखिया के पद पर आमिर आलम को पिपरा नौरंगिया पंचायत से नवनिर्वाचित उप मुखिया अमीर आलम तथा सरपंच शराफत मियां एवं उप सरपंच के पद पर जाकिर मियां को जोगापट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के सभागार में शपथ ग्रहण कराया गया

जोगापट्टी प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की पिपरा नौरंगिया पंचायत के सरपंच और उप मुखिया उपसरपंच को संयुक्त रूप से सुझाव दिया गया कि आप आपने पंचायत में किसी भी व्यक्ति को अगर शराब का सेवन करते हुए देखते हैं और या बेचता हुआ दिखता है तो अपने नजदीकी थाना में संपर्क करें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा नीतीश कुमार के शराबबंदी को लेकर किसी भी पंचायत में अगर शराब का कारोबार किया जाता है उसको सबसे पहले वहां के प्रतिनिधि जो हैं वार्ड हो या मुखिया हो सबसे पहले अपने नजदीकी थाना में संपर्क करें

पिपरा नौरंगिया पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच शराफत मियां तथा उप मुखिया आमिर आलम सहित नवनिर्वाचित उपसरपंच जाकिर मियां शपथ ग्रहण के दौरान बताया कि ग्रामीणों का मैं भला चाहता हूं साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस पंचायत में कोई ऐसा अवैध काम ना हो जिससे हमारी पंचायत का बदनामी हो और हम लोग वादा करते है कि पिपरा नौरंगिया पंचायत में हम लोग संयुक्त रूप से ऐसा काम कर दिखाएंगे कि जोगापट्टी प्रखंड में एक नंबर अपनी पंचायत का नाम रोशन करुंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *