बेतिया अंचल के पिपरा पकड़ी में पांच एकड़ में लैंड फिल साइट का होगा निर्माण।

Bettiah Bihar
  • भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया हुई पूर्ण।
  • कचरा प्रबंधन के साथ ही सफाई व्यवस्था में होगा व्यापक सुधार।

 

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार एवं कचरा प्रबंधन के बेतिया अंचल अंतर्गत पिपरा पकड़ी में लैंड फिल साइट का चयन कर लिया गया है। साथ ही उक्त भूमि के हस्तानांतरण की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गयी है।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें लैंड फिल साइट के निर्माण की प्रक्रिया तेजी के साथ आगे बढ़ाने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि लैंड फिल साइट का निर्माण हो जाने के उपरांत कचरा प्रबंधन अच्छे तरीके से हो सकेगा। साथ ही जैविक अथवा गैसिफिकेशन के माध्यम से कचरे के जमीन के भीतर ही नष्ट किया जा सकेगा। इससे नगर की साफ-सफाई में व्यापक सुधार होगा। उन्होंने निदेश दिया कि लैड फिल साइट निर्माण हेतु अग्रतर कार्रवाई अविलंब प्रारंभ की जाय ताकि कचरे का उचित प्रबंधन के साथ ही सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह द्वारा बताया गया कि लैंड फिल साइट निर्माण हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग को बेतिया अंचल अंतर्गत मौजा पिपरा पकड़ी में 5.00 एकड़ जमीन हस्तानांतरित कर दिया गया है ताकि लैंड फिल साइट का निर्माण कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *