आपस मे लड़े नही, समझदारी से काम ले-सीओ

आपस मे लड़े नही, समझदारी से काम ले-सीओ

Bettiah सिकटा

सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

बेतिया /सिकटा – सामाजिक सौहार्द बिगड़े नही, इस पर सब कोई मिल कर काम करे।विवाद से किसी भी समस्या का समाधान नही निकलता है।उक्त बातें अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने कही।वे शनिवार को सिकटा में आयोजित जनता दरबार में आये लोगो को समझाने के दौरान बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि विवाद से किसी भी समस्या का हल निकालना सम्भव नही है।जनता दरवार में थानाक्षेत्र के दो मामले आये।सुनवाई के दौरान एक पक्ष के कागजात में कमी देख सीओ ने एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि आप सब दुरुस्त कागज लेकर आये।इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मे किसी प्रकार का विवाद नही होना चाहिए।विवाद होने की स्थिति में कड़ी कार्यवाई की जाएगी।वही एक मामला किराएदार से संबंधित आया, जिसमे अंचलाधिकारी ने एसआई बेचू राम को मामले को देखने को कहा।सीओ श्री कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी थानों में भूमि विवाद से संबंधित जनता दरवार का आयोजन कर मामले को निपटाने का निर्देश दिया गया है।इसी आलोक में प्रत्येक शनिवार को जनता दरवार का आयोजन कराया जा रहा है।लोगो से अपील भी की गई है कि वे विवाद से बचे, जरूरी हो तो जनता दरवार में आये।मौके पर प्रभारी अंचल निरीक्षक विजय कुमार समेत कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *