12 से 18 साल तक के कुल 168 बच्चे बच्चियों को दिया गया कोविड-19 का दूसरा डोज!

12 से 18 साल तक के कुल 168 बच्चे बच्चियों को दिया गया कोविड-19 का दूसरा डोज!

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया सिकटा

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान,

मझझौलिया ( पश्चिमी चंपारण ) स्थानीय एम जी पब्लिक हाई स्कूल मझौलिया के प्रांगण में बुधवार के दिन 12 से 18 साल तक के कुल 168 बच्चे बच्चियों को कोविड 19 का दूसरा डोज का टीका लगाया गया,

आर बी एस के पीएचसी टीम डाक्टर ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में एनम पूनम कुमारी तथा ऑपरेटर पिंटू कुमार ने टीकाकरण में सराहनीय काम किया, विदित हो कि इससे पहले भी covid का पहला डोज 29 मार्च को विधालय प्रांगण में लगाया जा चुका है आज दूसरा डोज भी सफलतापूर्वक लगाया गया,

मौके पर जिला सचिव प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के जिला सचिव सह एम जी पब्लिक हाई स्कूल के निर्देशक अब्दुल्लाह उर्फ अर्साद सरहदी समेत विधालय के प्रधानाध्यापक यमुना पांडेय, लछनदेव पटेल, मौलाना अमीरुद्दीन,अफसाद अंसारी, हरिनारायण साह, भाग्य नारायण सिंह, बीपीन कुमार, नबी आलम, मिस आरती, मिस पूजा, मिस आसिया, मिस सना आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *