प्रधानमंत्री पोषण योजनान्तर्गत गड़बड़ी को लेकर डिस्ट्रीक्ट मैनेजर एसएफसी एवं डीपीओ, एमडीएम से शोकॉज।शोकॉज संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई

प्रधानमंत्री पोषण योजनान्तर्गत गड़बड़ी को लेकर डिस्ट्रीक्ट मैनेजर एसएफसी एवं डीपीओ, एमडीएम से शोकॉज।शोकॉज संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई

Bettiah Bihar

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। प्रधानमंत्री पोषण योजनान्तर्गत पश्चिम चम्पारण जिले के सभी सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के मध्य 10-12 जनवरी तक खाद्यान्न वितरण कराया गया। बेतिया, नौतन, चनपटिया, योगापट्टी, लौरिया, नरकटियागंज, मैनाटांड़, सिकटा, गौनाहा, बगहा-01, बगहा-02, मधुबनी, भितहां, रामनगर, ठकराहां प्रखंड अंतर्गत खाद्यान्न वितरण हेतु अनुश्रवण, निरीक्षण हेतु जिलास्तरीय अधिकारियो को प्रतिनियुक्त किया गया था ताकि सही मात्रा एवं गुणवता के अनुसार खाद्यान्न का वितरण हो सके।

प्रतिनियुक्त किये गये जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा खाद्यान्न वितरण की अत्यंत ही सूक्ष्मता से जांच की गयी तथा जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को समर्पित किया गया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कई स्थलों पर अनियमितता पायी गयी है। जिसे जिलाधिकारी द्वारा अत्यंत गंभीरता से लिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा डिस्ट्रीक्ट मैनेजर, एसएफसी एवं डीपीओ, एमडीएम से शोकॉज करने हेतु निदेशित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शोकॉज का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *