15-18 आयुवर्ग के शत-प्रतिशत किशोर-किशोरियों को टीकाकरण से लाभान्वित करने हेतु 20 जनवरी को मेगा कैम्प आयोजित करने का निदेश।

15-18 आयुवर्ग के शत-प्रतिशत किशोर-किशोरियों को टीकाकरण से लाभान्वित करने हेतु 20 जनवरी को मेगा कैम्प आयोजित करने का निदेश।

Bettiah Bihar

न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि जीएमसीएच सहित जिले के अन्य सरकारी संस्थानों में जख्म प्रतिवेदन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जीएमसीएच सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों एवं अन्य कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय तथा प्रत्येक दिन इनकी उपस्थिति की जांच की जाय। आवश्यकता पड़ने पर उपस्थित के लिए आधुनिक यंत्रों की सहायता ली जा सकती है। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के निर्बाध संचालन हेतु डीजी सेट एवं एस्टेबलाईजर की व्यवस्था तुरंत करें। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सभी तैयारी अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि आशा एवं एएनएम को ससमय भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही आशा एवं एएनएम को किये गये भुगतान से संबंधित अद्यतन रिर्पोट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 15-18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। अबतक 361 विद्यालयों में नामांकित किशोर-किशोरियों में से 96840 को टीका से लाभान्वित कर दिया गया है। शेष लगभग 32 हजार को टीकाकरण से आच्छादित किया जाना है।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि 20 जनवरी को मेगा कैम्प का आयोजन कर शत-प्रतिशत शेष बचे किशोर-किशोरियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाय। साथ ही पूर्व की भांति जिन विद्यालयों में सेशन साइट संचालित किये जा रहे हैं, वहां निरंतर टीकाकरण केन्द्र संचालित करते हुए किशोर-किशोरियों को टीका दिया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि जिन प्रखंडों में धीमी प्रगति है, वहां जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्वयं विजिट करेंगे तथा लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न करायेंगे।

जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि टीकाकरण से 15-18 आयुवर्ग के शेष बचे किशोर-किशोरियों के घरों पर टोला सेवकों आदि को भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की जाय तथा उन्हें तुरंत टीका लेने को प्रेरित किया जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, श्री अनिल राय, सिविल सर्जन, अधीक्षक/प्राचार्य, जीएमसीएच सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *