रुपए की ठगी के मामले में दो धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े। बाइक सहित₹58000 नगद पुलिस ने किया बरामद।

रुपए की ठगी के मामले में दो धंधेबाज पुलिस के हत्थे चढ़े। बाइक सहित₹58000 नगद पुलिस ने किया बरामद।

Bettiah Bihar West Champaran मझौलिया

मेडिकल जांच उपरांत भेजा जेल !

पुलिस के भेष में आए धंधेबाज के तलाश में है मझौलिया पुलिस!

मामला एक लाख के बदले 3 लाख जाली नोट देने का!

ठगी के मामले में पुलिस ने की प्राथमिकी दर्ज।

मझौलिया संवाददाता संजय पांडे की रिपोर्ट,

बेतिया/ मझौलिया– जाली नोट के दो धंधे बाज को मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही एक धंधेबाज जो पुलिस की वर्दी में आया था उसे पुलिस तलाश कर रही है। बाइक सहित लूट की ₹58000रुपया बरामद हां करने में पुलिस को सफलता मिली है । जानकारी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने दी।

उन्होने बतया की रमपुरवा महानवा वार्ड नं 6 निवासी कन्हैया कुमार पिता विश्वनाथ पटेल के आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 171/.22 दिनांक 9/3/22 धारा 356,379 भा. द .वि के प्राथमिकी अभियुक्त महावीर कुमार पिता रामनाथ साह तथा बिट्टू कुमार पिता रामजी साह साकिन तिरहुतिया टोला वार्ड नं 11 निवासी थाना चनपटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।इनके पास से बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन न BR22-AS 4756 सहित 58 हजार रुपए नकद बरामद हुई ।

कांड के अनुसंधानकर्ता एस आई अशोक साह ने बतया की दोनों आरोपित जाली नोट का कारोबार करते है।इस छापेमारी दल में प्रशिक्षु दारोगा राजीव कुमार सहित पुलिस बल शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *