चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट,
बेतिया / चनपटिया / लौरिया- स्थानीय प्रखंड मुख्यालय अवस्थित साहु जैन उचच विद्यालय के प्रागण में जदयु के विधान परिषद प्रत्याशी राजेश राम के समर्थन में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जदयु व भाजपा कार्यकर्ता की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा के भास्कर मिश्रा ने किया जबकि संचालन जदयू के विक्रम शर्मा ने किया।
बैठक में जदयु के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा निवर्तमान विधानपार्षद राजेश राम सहित जिले के जदयू व भाजपा के नेता उपस्थित रहे।
बैठक में राजेश राम ने जनप्रतिनिधियों से समर्थन की अपील करते हुए कहा की डबल इंजन के सरकार के विकास को गति देने के लिए समर्थन दे ।
वहीं उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा जदयू समर्थन में मदद के लिए अपील की।
मौके पर कन्हैया कुशवाहा रामविनोद ठाकुर अजय सिंह उर्फ सरकारी सिंह श्रीकांत प्रसाद मुन्ना सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।