सभी व्यक्ति स्वस्थ और सुरक्षित, पहुंचाये गए घर
संध्या 7.00 बजे से सुबह 5.15 तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित प्रशासन की पूरी टीम के समन्वित प्रयास से सफल हुआ 30 लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन।
जिलाधिकारी द्वारा पूरी टीम को दी गयी बधाई और शुभकामनाएं।
बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकी वकीलुर रहमान खान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित प्रशासन की पूरी टीम के समन्वित प्रयास से बाढ़ के पानी में फंसे रामनगर के 28 एवं बगहा के 02 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है। सभी व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं। इन्हें सकुशल इनके घर तक पहुंचा दिया गया है।
विदित हो कि कल दिनांक 29.08.2021 को अपराह्न 4.00 बजे रामनगर अंचल अंतर्गत बगही पंचायत के पथरी गाँव के 28 व्यक्ति जिसमें 22 वयस्क और 10 किशोर शामिल थे, मवेशी चराने तथा अन्य कारणों से मसान नदी के समीप गए थे। इस वक्त नदी में पानी बिल्कुल भी नहीं था। अचानक नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होना शुरू हुआ। देखते-देखते लगभग 3-4 फीट पानी तीव्र गति से बहने लगा। अचानक पानी के आने और बहाव को देखते हुए मवेशी चरा रहे सभी लोग एक जगह एकत्र हो गए तथा बच्चों एवं किशोरों को अपने कंधे पर रख लिए। 28 लोगों में से एक व्यक्ति के पास मोबाइल था। उक्त व्यक्ति ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। इसी सूचना को स्थानीय निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता, श्री चुन्नू गिरी द्वारा स्थानीय प्रशासन को तुरंत दी गयी।
तदुपरांत सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, एसडीएम बगहा एवं स्थानीय प्रशासन को बिना किसी देरी के तुरंत एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और सभी को सुरक्षित बाहर निकलने हेतु निदेशित किया गया।
एसडीएम, बगहा तुरंत स्पॉट पर एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुँचे। इधर जिला आपदा प्रभारी द्वारा बेतिया से एसडीआरएफ की एक टीम को सभी बचाव सामग्रियों के साथ स्पॉट पर भेजा गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन संध्या 8.00 बजे से प्रारंभ हुआ और 11.00 बजे रात्रि में 03 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसी तरह बारी-बारी से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 28 में से अंतिम व्यक्ति को सुबह 5.15 में बाहर निकाला गया। जिन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया उनमें ललन यादव, भुटूवन यादव, भोला यादव, सुरेश यादव, राजन यादव, भीलू यादव, सूरज चौधरी, मनोहर चौधरी, सोनेलाल चौधरी, रोहित चौधरी, संदिश चौधरी, मंगठ चौधरी आदि के नाम शामिल हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ के टीम कमांडर, मो0 शाहनवाज आलम, श्री विजय कुमार राय, श्री परमिंदर सिंह, श्री विक्रम सिंह, श्री उपेंद्र कुमार, श्री कुमार रामानजौलिया, श्री राजेन्द्र सिंह, एवं श्री रंजीत गुप्ता ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई। साथ ही एसडीएम, बगहा, श्री शेखर आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रामनगर, श्री चंद्रगुप्त कुमार बैठा, अंचलाधिकारी, रामनगर, श्री विनोद कुमार मिश्रा सहित अन्य स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका निभाई है।
अंचलाधिकारी, रामनगर द्वारा बताया गया कि पानी ज्यादा होने, रात्रि का समय होने और तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी व्यक्तियों को बाहर निकलने में समय लगा। उन्होंने बताया कि सभी व्यक्तियों के पानी, चाय, बिस्कुट आदि का प्रबंध किया गया था। सभी लोगों की जाँच मेडिकल टीम द्वारा करायी गयी। सभी व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं। किसी को भी घबराहट अथवा अन्य शारीरिक, मानसिक परेशानी नहीं थी। सभी को उनके घरों तक पहुंचा दिया गया है।
जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री अनिल राय द्वारा बताया गया कि 29 अगस्त को ही बगहा-02 अंचल अंतर्गत बकुली पंचगांवा पंचायत के बहुअरवा गाँव में पानी के बीच 02 लोगों खूब लाल महतो, पिता-मनभाली महतो एवं संजय पंडित, पिता-बनारसी पंडित के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। तत्क्षण कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ एवं स्थानीय प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित कर दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनको घर तक पहुंचा दिया गया है।
बगहा-02 अंचल के बहुअरवा गाँव में सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन कर 02 ग्रामीणों को बाहर निकालने में एनडीआरएफ के श्री सूरज कुमार, श्री रामाशंकर कुमार, श्री के0 एम0 अंसारी, श्री प्रमोद कुमार, श्री विजय बहादुर, श्री प्रवीण कुमार सिंह, श्री प्रमोद शर्मा, श्री सिकंदर कुमार, श्री संदीप कुमार सहित स्थानीय प्रशासन की सराहनीय भूमिका रही।
जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा बगहा-02 अंचल अंतर्गत 02 ग्रामीणों एवं रामनगर अंचल अंतर्गत 28 ग्रामीणों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित एवं स्वस्थ बाहर निकालने में संलग्न पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी गयी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा की घड़ी में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम में जिस तरह काम कर 30 ग्रामीणों की जान बचाई है, वह काबिलेतारीफ, सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। जिला प्रशासन द्वारा सभी को पुरस्कृत किया जाएगा तथा राज्यस्तर के पुरस्कार के लिए भी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि मॉनसून के दौरान नदियों के समीप नहीं जाय। पूरी तरह सतर्क रहें और सावधानीपूर्वक अपने कार्यों को करें। उन्होंने कहा कि नेपाल में हो रही अप्रत्याशित भारी बारिश एवं जिले में हो रही भारी बारिश के नदियों का जलस्तर में कभी भी अचानक वृद्धि हो सकती है। जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि उक्त आशय का माइकिंग सहित अन्य माध्यमों से लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय ताकि ग्रामीण नदियों के समीप नहीं जाय तथा सुरक्षित और सतर्क रहें।