सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) सरकार का मिशन हर हाथ मे कलम हो, छात्र छात्राएं ऊची तालीम हासिल कर अपने पैरों पर खड़े हो जाये।इसी कड़ी में सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन कराने को लेकर सोमवार को मसवास उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली। जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापक अमेरिका प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया। प्रभातफेरी में विद्यालय के सैकडों छात्र व छात्राएं शामिल थे।
इसका मोनिटरिंग शिक्षक आविद हुसैन, हैदर अली, कृष्णा प्रसाद यादव, ऐजाज अहमद, माहिरूख अफरीन आदि ने किया। प्रभातफेरी के माध्यम से छात्रों ने पंचायत के हर गांवों का भ्रमण कर “,खुशबू है हर फुल में, हर बच्चा स्कूल में। घर घर में यह दीप जलाओं, अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाओं।”, आदि नारों के साथ लोगोंं को अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने को जागरूक कियें।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि आठवीं वर्ग से उतिर्ण सभी बच्चों का नामांकन नवम् वर्ग में कराना है। इसमें से एक भी बच्चा छुटे नही जिसे लेकर प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान एक से पंद्रह जूलाई तक चलेगा। इस बीच सभी बच्चों का नामांकन करा देना है। इसमें कुछ बच्चे व उसके अविभावक नामांकन नही कराने के फिराक में है। उन्हे जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है।