बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन ( पश्चिमी चंपारण)
नौतन थाना क्षेत्र के बैकुठवा, लक्ष्मीपुर, भेड़ीहरवा सहित योगापट्टी थाना क्षेत्र के गुरवालिया में चल रहे। अवैध आरा मशीन संचालकों पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर 4 अवैध आरा मशीनों को सीज करने की कार्रवाई की है।
कार्रवाई के दौरान अवैध आरा मशीन संचालकों में हड़कंप मच गया। वहीं आरा मशीन संचालक मौके से ही गायब हो गए। दरअसल क्षेत्र में बड़ी संख्या में आरा मशीन संचालकों द्वारा हरा भरा पेड़ को कटाकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। जिससे वन क्षेत्र की हरियाली नष्ट हो रही थी।
इस दौरान बेतिया रेंजर रामप्रवेश ठाकुर ने अवैध आरा मशीन संचालकों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिए। साथ ही वन अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान अवैध आरा मशीन संचालक मौके से फरार हो गए है। मौके पर वनपाल विकास कुमार वनरक्षी नितेश कुमार , सिमा कुमार, रूदल कुमार, सुशील कुमार सहित पुलिस बल मौजूद रहे।