बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
साठी( पश्चिमी चंपारण) सेमरी पंचायत अंतर्गत हरनहिया गांव में गुरुवार की रात्रि में आग लगने से एक घर जल गया। जिसमे किसी जानमाल की छती नही पहुंची है। गृह स्वामी रामेश्वर यादव ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रात्रि में गहरी नींद में सो ए थे तभी अच्छा घर में आग लगने से कपड़े जलने की गंध से आंख खुली तो देखा कि आज चारो तरफ से फेल चुका है। उसके बाद किसी तरह से सभी घर वाले बाहर निकल सकने में कामयाब हुए। आग लगने के कारण घर सहित एक साल पूर्व लड़के की शादी हुई थी जिसका सभी समान एवं अन्य घर के कपड़े,गहने,पेटी, बर्तन,घर में रखे नगद रुपैया आदि सभी समान आग में जलकर खाक हो गया। आग लगने और हल्ला सुन अगल बगल के लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जिसकी सूचना नरकटियागंज अंचलाधिकारी को भी दे दी गई है।
खबर लिखे जाने तक अंचल से आग लगने और छाती की आकलन करने कोई पदाधिकारी नही पहुंचा था। आग लगने से गृह स्वामी को घर सहित लाखो रुपए की हानी पहुंची है।