नगरपालिका चुनाव को लेकर अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक।

नगरपालिका चुनाव को लेकर अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा धारित शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना आवश्यक।

Bettiah Bihar West Champaran

26.09.2022 से 29.09.2022 तक बगहा, पटखौली ओपी, शिकारपुर, रामनगर, चनपटिया, नगर थाना, बेतिया, मुफस्सिल थाना, बेतिया, बानूछापर ओपी, कालीबाग ओपी, मनुआपुल एवं लौरिया थाना में होगा शस्त्रों का भौतिक सत्यापन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। नगरपालिका चुनाव 2022 को पूर्ण शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले में कई आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन क्षेत्रों में रहने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जाना है।

जिलाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा थानवार विशेष कैम्प लगाकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन के लिए निदेश जारी किया गया है। इसके लिए थानवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी निर्धारित तिथियों को 10.00 बजे पूर्वाह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक संबंधित थाना पर उपस्थित रहकर शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे।

भौतिक सत्यापन के लिए बगहा, पटखौली ओपी, शिकारपुर, रामनगर, चनपटिया, नगर थाना, बेतिया, मुफस्सिल थाना, बेतिया, बानूछापर ओपी, कालीबाग ओपी, मनुआपुल एवं लौरिया थाना में दिनांक-26.09.2022 से 29.09.2022 तक विशेष कैम्प लगाया जायेगा, जहां उक्त थाना क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी अपने शस्त्रों का सत्यापन करायेंगे।

शस्त्रों का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध आयुध नियम 2016 तथा आयुध अधिनियम 1959 की सुसंगत धाराओं के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *