लौरिया: प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसवरिया हिंदी में सहायक शिक्षक शिवाकांत पांडे के सेवानिवृत्ति उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें वक्ताओं ने तीन साल के अल्प सेवा में श्री पांडे के कार्यों की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा की बच्चों को शिक्षा देने के अलावे उन्हें भरपूर प्यार देते थे।
विधालय के प्रधानाचार्य व डीडीओ सुमेनद् कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पांडे को माला व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मौके पर रामजी मल्ल ब्रजेनद् पांडे ओमप्रकाश प्रसाद रामभवन मल्ल इंद्रेश तिवारी मनीष कुमार अवधेश प्रसाद राजा कुशवाहा पुर्णिमा कुमारी मंजु कुमारी राजमंगल सिंह विभा कुमारी नुरजहा खातुन अखिलेश यादव अमानुल्लाह आदि शिक्षकों ने संबोधित किया।
