पश्चिमी चंपारण / लौरिया: प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया खेल मैदान में 36वी शिव कुमार सिंह क्रिकेट टूनामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी बीडीओ आदित्य दीक्षित मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा ब्रजकिशोर मिश्रा व धीरज सिंह उर्फ लड्डू सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।
उदघाटन के दौरान प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने कहा की पिछले छत्तीस साल से इस छोटे से जगह पर भव्य आयोजन काबिले तारीफ है।टुरनामेंट के आयोजन से खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
वहीं टूनामेंट के सफल आयोजन में हर संभव सहयोग देने की बात कही।
वहीं बीडीओ आदित्य दीक्षित ने कहा की क्रिकेट लोकप्रिय खेल है यह देश के हर कोने में खेले जाते हैं। क्रिकेट लोगों को अनुशासन व एकता का पाठ पढ़ाता है और खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हैं जो हर प्रकार के खाई को बाटता है। वहीं खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दिया।
वहीं टुरनामेंट में बारह टीमें भाग ले रही है जिसका फाइनल मैच दस दिसम्बर को है। उदघाटन मंच एन सीसी मरहिया व एलेवेन स्टार लौरिया के बीच खेला गया जिसे मरहिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुक़सान पर सात ओभर में बावन रन बनाकर खेल रहे थे।
टूनामेंट के सफल आयोजन में समिती के राजेश यादव मो अतिउललाह डबलु सिंह चंदन कुमार राजन यादव विनय मिश्रा सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योग्यदान रहा।