आई हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 150 मरीजों का किया गया जांच

आई हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 150 मरीजों का किया गया जांच

Bettiah Bihar National News West Champaran
आई हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 150 मरीजों का किया गया जांच

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण)  रविवार के दिन मझौलिया ब्लॉक रोड़  समीप  विंडो फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आई हॉस्पिटल में निशुल्क आई जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।इस दौरान प्रखंड उपप्रमुख नरेश यादव  समेत मुख्य अतिथि  को शॉल ओढ़ाकर समानित किया गया ।

तदुपरान्त असहाय तथा गरीब150 आँख के मरीजो की जांच संस्थान के डॉ राजन कुमार ने की ।उन्होने बतया की करीब 10 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए है जो संस्थान के आई डॉ अमरेंद्र झा के द्वारा आई हॉस्पिटल में आंख की ऑपरेशन की जाएगी व लेंस लगाई जाएगी विगत एक वर्ष से क्षेत्र के गरीब असहाय मरीजों का नेत्र परीक्षण अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सको  द्वारा सेवा दी जाती है.

वही आंख के मरीजों मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। इस दौरान संस्थान शिविर में कार्य कर स्वस्थकर्मियो में ड्रेसर प्रभु प्रसाद यादव ,चंद्रावती कुमारी मैनेजिंग डायरेक्टर, शैलेंद्र यादव कंपाउंडर ,राजा बाबु ,रेशमा कुमारी स्टाफ,नगमा खातून सुमन पांडेय समाजसेवी अक्षय यादव मुना कुमारआदि आँख के मरीज उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *