आवेदन के आलोक में जांच में जुटी बलथर थाना की पुलिस!
सिकटा. संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा(पश्चिमी चंपारण) बलथर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण शादी की नीयत से कर लेने की घटना घटी है। मामले में अपहृता के पिता ने थाने में पआवेदन देकर कार्यवाई का मांग किया है।
पुलिस ने आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर गौरीपुर गाँव के गुलशन कुमार(25), राजा साह(30), काजल कुमारी(16),नन्दलाल साह(57) व इनकी पत्नी को नामजद किया गया है।। घटना बीते 10 जनवरी की बताई गई है। पआवेदन में बताया गया है कि काजल ने मेरी बेटी को बुलाकर ले गई।
रात में जब वापस नही आयी तो दूसरे दिन सुबह नन्दलाल साह से पुछने गया तो वे बोले कि वह मेरी बेटी के साथ गई है। शाम तक आ जायेगी। बावजूद नही आयी। आरोपियों पर साजिश के तहत इस घटना को अंजाम देने का आरोप है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है।