सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!
सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड कार्यालय में पंचायत अंकेक्षण व नलजल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मीरा शर्मा ने किया। बैठक में कार्यपालक सहायक, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव व सभी मुखियों को शामिल किया गया था। बैठक में अनुपस्थित पंचायत कर्मियों से स्पष्टीकरण पुछने का निर्देश बीडीओ ने दिया।
नलजल योजना का समूचित संचालन करने व गड़बड़ नलों को तुरंत सुधार कर शुद्ध जल की आपूर्ति करने का आदेश दिया गया। नलजल संचालन की जानकारी मुखियों से लेकर इसे नियमानुसार चलाने की बात बताई गई। ससमय मापीपुस्त कराने का निर्देश तकनीकी सहायकों को दिया गया।
निर्धारित समय से पंचयतों में कार्ड एवं अंकेक्षण कराने की जिम्मेदारी पंचायत सचिव व लेखापालों को दिया गया। बैठक में पवन कुमार, रामविलास चौधरी, दीपक कुमार, प्रदीप बैठा, प्रतिमा कुमारी, अभिषेक कुमार सिंह, राजकुमार मजुमदार,मुखिया सुनील कुमार उर्फ पप्पू सिंह, नवीन कुमार भारती, प्रमोद प्रसाद, रमेश प्रसाद यादव, जहांगीर अंसारी आदि सभी मुखिया, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक, लेखापाल आदि मौजूद रहे।