विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं रख-रखाव में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई।

विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं रख-रखाव में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई।

Bettiah Bihar West Champaran
विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं रख-रखाव में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई।

प्रभार नहीं सौंपने वाले वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश।

जिलाधिकारी द्वारा की गयी ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना की हुई समीक्षा।

पीआरडी निश्चय सॉफ्ट में 100 प्रतिशत से कम उपलब्धि वालो को शोकॉज करने का निर्देश।

बीपीआरओ, ठकराहां को शोकॉज तथा एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि पीआरडी निश्चय सॉफ्ट पर अपडेशन कार्य अद्यतन रखा जाय। ससमय शत-प्रतिशत अपडेशन कराना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिया कि 100 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को शोकॉज किया जाय तथा अविलंब पीआरडी निश्चय सॉफ्ट पर शत-प्रतिशत अपडेशन कार्य पूर्ण कराया जाय।

उन्होंने कहा कि पंचायतों में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की नियमित रूप से जांच करायी जा रही है। जांचोपरांत कई जगहों से नल-जल फंक्शनल नहीं पाया जा रहा है। नन फंक्शनल नल-जल योजनाओं को त्वरित गति से फंक्शनल कराया जाय। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इसका प्राथमिकता के साथ निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कतिपय वार्डों में वार्ड नवगठित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को पूर्व के वार्ड एवं क्रियान्वयन प्रबंधन समिति द्वारा प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है। इस कारण जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं रख-रखाव में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिया गया कि प्रभार नहीं सौंपने वाले वार्ड क्रियान्यन एवं प्रबंधन समिति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में पंचायत का विकास अवरूद्ध नहीं होना चाहिए।

कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता को लेकर बीपीआरओ, ठकराहां को शोकॉज करने तथा एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठकराहां को निर्देशित किया गया कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के प्रभार मामले का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, पंचायती राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सिंहत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *