मदरसा परिसर में अंबेडकर ज्ञान मंच के तत्वाधान में जगदेव कुशवाहा की  बड़ी धूमधाम से मनाई गई जयंती

मदरसा परिसर में अंबेडकर ज्ञान मंच के तत्वाधान में जगदेव कुशवाहा की बड़ी धूमधाम से मनाई गई जयंती

Bettiah Bihar West Champaran सिकटा

सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड के लाइन परसा गांव स्थित  मदरसा परिसर में अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में प संत शिरोमणी गुरु रैदास व बिहार लेनिन शहीद जगदेव कुशवाहा के जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर आगत अतिथियों अब – सब मोर्चा, बिहार के संस्थापक ई.हरिकेश्वर राम,गजेंद्र मांझी,पूर्व प्राचार्य मदन प्रसाद कुशवाहा,मंच के संस्थापक मुनेश राम,पूजा कुमारी अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित व उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर  शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब सब मोर्चा के संस्थापक ई.हरिकेश्वर राम ने कहा
कि संत शिरोमणी गुरु रैदास ने बेगमपुरा राज्य की कल्पना किया था,जिस राज में कोई भेदभाव नहीं हो,ऊंच नीच की भावना नहीं हो और समतामूलक व्यवस्था कायम हो तथा सभी को रोटी कपड़ा और मकान के साथ सम्मान पूर्वक जिंदगी बसर करने की आजादी हो,किंतु इस व्यवस्था को मनुवाद के प्रसारक गोस्वामी तुलसी दास ने खत्म किया और भेदभावकारी ग्रंथ की रचना कर दी।उन्होंने कहा कि भेदभावकारी मनुवाद को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर ने राष्ट्रीय ग्रंथ भारतीय संविधान को देश में लागू करा खात्मा कर दिया।आज पुनः मनुवादी शक्तियां उसी मनुवाद को थोपने का असफल प्रयास कर रही है।

हमें अपनी चट्टानी एकता से उसे रोकने में सफल होंगे।इसके लिए हमें संख्यानुपाती भागीदारी के आवाज को बुलंद करने होंगे।वही,विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य मदन प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की आवाज को बुलंद करने के लिए वैज्ञानिक शिक्षा की जरूरत है क्योंकि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है।हमें वैज्ञानिक व उच्च शिक्षा की जरूरत प्राप्त करने की जरूरत है।गजेंद्र मांझी ने कहा कि अभिवंचित वर्ग के लोगों के बीच नशा व बाल विवाह के साथ अंधविश्वास व पाखंड जैसी कुरीतियों का खात्मा जरूरी है।हमें शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरूक करने की जरूरत है।मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा की अभिवंचित वर्ग के बच्चो को शिक्षित करने की जरूरत है और यह कार्य बगैर नशा व पाखंड के त्याग के संभव नहीं है।

इसके लिए हमें बाबा साहेब के सपने को साकार करने के लिए शिक्षा रूपी शेरनी के दूध पीने की जरूरत है।हम सब को अपनी दहाड़ से मनुवाद के जाल को तोड़ना होगा।तभी हमारे बहुसंख्यक समाज का कल्याण हो सकता है।पूजा कुमारी ने बहुजन समाज का आह्वान करते हुए अभिवंचित वर्ग की महिलाओं को समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने होंगे,क्योंकि नशाखोर पति या बच्चो के कोप का शिकार सर्वाधिक महिलाए ही होती है।

फलतः इन्हे नशामुक्ति, अंधविश्वास व पाखंड के खिलाफ खुद की आवाज को बुलंद करना होगा।इस कार्यक्रम को आमीलाल रविदास,अरविंद रवि,शाहजहां अंसारी,इमदाद गद्दी, आयोजक मंडल के जोखन राम,बागड़ राम,विजय राम,सुधीर पासवान,राजरत्न गुप्ता,जावेद अख्तर,सुनील पाल,उपेंद्र राम,धर्मेंद्र राम,रंग लाल राम,रामदेव राम,यादव लाल राम,नागेंद्र राम,हरेंद्र राम,बिट्टू गुप्ता,गौतम कुमार,अनुप्रिया,सोनू पासवान,उत्सव राज ने भी बारी – बारी अपने विचारों से लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार व संचालन चंदकीशोर पाल ने किया।इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *