पूर्वी चंपारण/ घोड़ासहन, विधि छात्र संघ के अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा ने जिला पदाधिकारी, मोतिहारी और चिकित्सा पदाधिकारी पुर्वी चम्पारण को आवेदन सौंपकर घोड़ासहन शहर में अवैध तरीके से, बिना किसी डिग्री के हॉस्पिटल खोलकर आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
साथ ही घोड़ासहन शहर में बिना जिला के स्वाकेस्थ्य विभाग के अनुमति से धड़ल्ले से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड संचालकों पर भी नकेल कसने के लिए छात्र नेता ने मांग किया है, छात्र नेता मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि घोड़ासहन शहर में कई ऐसे अल्ट्रासाउंड खोले गए हैं जिसका संचालन बिना स्वास्थ्य विभाग के अनुमति से हो रहा है,
नियमानुसार अल्ट्रासाउंड का संचालन कोई डॉक्टर ही कर सकता है लेकिन यहां बिना किसी डिग्री के ही अल्ट्रासाउंड कर दिया जाता है और यह भी खबर मिली है कि यहां पर कई जगह भ्रूण जांच भी किया जाता है जो एक जघन्य अपराध है ऐसे कृत्य करने वाले लोगो को माफ नहीं किया जा सकता है। इस तरह से अवैध अल्ट्रासाउंड संचालकों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और जेल भेजा जाना चाहिए।
आवेदन की एक प्रति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।
छात्र नेता मधुसूदन कुशवाहा ने चेतावनी देते हुए अभी कहा है कि एक पक्ष के अंदर फर्जी डॉक्टरों और अल्ट्रासाउंड संचालकों पर कार्यवाही नहीं किया जाता है तब संगठन न्यायालय की ओर रुख करेगी।