प्रेक्षक, 03-सारण स्नातक क्षेत्र द्वारा मतदान केन्द्रो का किया गया निरीक्षण।

प्रेक्षक, 03-सारण स्नातक क्षेत्र द्वारा मतदान केन्द्रो का किया गया निरीक्षण।

Bettiah Bihar West Champaran

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी तैयारियां ससमय पूरा कराने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। श्री प्रेम सिंह मीणा, प्रेक्षक, 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा आज चनपटिया, लौरिया एवं बेतिया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं ससमय पूरी कर ली जाय। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन में किसी भी तरह की चूक नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाय। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही प्रेक्षक महोदय द्वारा 03-सारण स्नातक निर्वाचन के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी ससमय अपने कार्यों को निष्पादित करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन्न करायेंगे।

बैठक में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग सहित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने तथा मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण की व्यवस्था, मतदान पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, माइक्रो आव्जर्बर एवं अन्य पदाधिकारियों के प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टी एवं सभी मजिस्ट्रेट हेतु वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

ज्ञातव्य हो कि  03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2023 के लिए 31 मार्च को मतदान तथा 05 अप्रैल को मतो की गणना होगी। मतदान का समय प्रातः 08.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक निर्धारित है।

03-सारण स्नातक हेतु कुल मतदाताओं की कुल संख्या-13622 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-10593 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-3029 है। सारण स्नातक निर्वाचन हेतु जिले के सभी अंचल कार्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *