11 सूत्री मांगों के समर्थन में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) झौलिया खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय के समक्ष माले कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना व प्रदर्शन किया गया। उनकी मांगों में
सर्वे के आधार पर नया कानून बनाने, भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन देने, मनरेगा में दैनिक मजदूरी बढ़ाने, पेंशन राशि बढ़ाने, गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने , सरिसवा सरकारी अस्पताल की चारदीवारी कराने, खाद्यान्न कटौती पर रोक लगाने आदि शामिल है। धरना प्रदर्शन में माले नेता डॉक्टर अनवारुल हक, अंचल सचिव जवाहर प्रसाद, रिखि साह, राजेंद्र प्रसाद, मिता देवी, ज्ञानती देवी, बनारसी राम, अजय पासवान, बाबूलाल प्रसाद , सुदामा महतो, ललन राम सहित दर्जनों कामरेड उपस्थित थे ।