भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट कई लोग जख्मी!

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट कई लोग जख्मी!

Bettiah Bihar West Champaran

ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर किया‌ साठी पुलिस के हवाले!

भगदड़ के दौरान घटनास्थल से लावारिस हालत में दो मोटरसाइकिल को साठी पुलिस ने किया जप्त!

साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया /साठी( पश्चिमी चंपारण) नरकटियागंज प्रखंड के परोराहा पंचायत अंतर्गत भगौना गांव में रविवार की दोपहर जमीनी विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा गृह स्वामी के घर में घुसकर मारपीट एवं लूटपाट द्करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसवरिया गांव में रेलवे लाइन के बगल में लगभग 14 कट्ठा विवादित जमीन है। जिस पर भगौना  निवासी उमेश साह और थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी खुर्शीद आलम के बीच 14 कट्ठा जमीन पर बरसों से विवाद चला आ रहा था। जमीन पर कब्जा को लेकर 4 अगस्त 2023 को दोनों पक्षों में हाथापाई और रोड़े बाजी जमकर हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ कर मामला शांत कराया। इस मामले में उमेश साह द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संदर्भ में भगौना निवासी उमेश साह ने बताया कि 2010 में यह जमीन मैं रजिस्ट्री कराया था और उसी जमीन को खुर्शीद आलम द्वारा रजिस्ट्री करा लिया गया है। जिसका खाता नंबर 199 तथा 197 है। रविवार की दोपहर खुर्शीद आलम सेमरी, बरकात बसवरिया, सुदामा महतो भगौना 6 मोटरसाइकिल पर सवार होकर अन्य असामाजिक तत्वों के साथ हमारे घर पर पहुंचे और घर पर ईट पत्थर चलाते हुए घर में घुसकर घर में रखा सब सामान लूटपाट किए एवं घर की औरतों से बदतमीजी की और सामान चुरा लिए। उस समय घर पर सिर्फ औरतें ही थी। हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आए और उसमें से एक युवक को पकड़ लिया। जिसका नाम एजाज आलम है। जो थाना क्षेत्र के परसौनी का बताया जा रहा है। अन्य लोग भाग निकले। लेकिन दो मोटरसाइकिल छूट गया। पकड़े गए युवक और मोटरसाइकिल को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार, दरोगा अरविंद सिंह, रणविजय सिंह, जयशल कुमार, आलोक कुमार पुलिस बल व चौकीदार के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पकड़े गए युवक को ग्रामीणों के चुंगल से मुक्त करा कर थाना लाए। इस मामले में दो बाइक को भी जप्त किया गया है। गृह स्वामी द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *