जातीय जनगणना का परिणाम घोषित नही करने के विरोध में सीएम का पुतला दहन।

जातीय जनगणना का परिणाम घोषित नही करने के विरोध में सीएम का पुतला दहन।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत नगर निगम, बेतिया के सोवबाबू चौक स्थित सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल जातीय जनगणना के परिणाम घोषित नहीं करने के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस क्रम में उनके कई कार्यकर्ता सहयोगियों ने भी इस पुतला दहन में हिस्सा लिया वहीं इस पुतला दहन में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह, सहित कई कार्यकर्ता ने जमकर नारे लगाए, नीतीश कुमार मुर्दाबाद, नीतीश कुमार होश में आओ, जातीय जनगणना जारी करो। वहीं सांसद श्री जयसवाल ने बताया कि नीतीश कुमार एक साजिश के तहत जातीय जनगणना का डाटा जारी नहीं कर रहे हैं, रोज इंतजार कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगा दे कि हम नाखून काटा कर शहीद होए। मेरा साफ तौर पर यह प्रश्न है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम नगर निकाय चुनाव में जिस दिन उन्होंने रोक हटाए उसी दिन चुनाव की घोषणा कर दी। आज डेढ़ महीने से जब सुप्रीम कोर्ट में कोई बंधन नहीं है तो किसी साजिश के तहत जातीय जनगणना का डाटा जारी नहीं किया जा रहा है। मेरा यह मानना है कि यह साजिश है कि हम जातीय जनगणना को दुनिया के सामने नहीं लाए, बिहार की जनता को नहीं बताएं और इसके नाम पर राजनैतिक रोटियां सेकते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *