अठारह सूत्री मांगोंको ले भाकपा ने प्रखंड पर दिया धरना।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
नौतन( पश्चिमी चंपारण) नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा, पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में कटौती समेत अठारह सूत्री मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सामने अली अहमद की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ज्वाला कांत द्विवेदी ने कहा कि देश के किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं।बारिश नहीं होने से धान की फसलें सूख रहीं हैं।इस स्थिति में सरकार का दायित्व बनता है कि सभी प्रकार के किसानों का कर्ज माफ करें।अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा। धरना को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि पर्चे धारियों के जमीन पर कब्जा दिलाने में प्रशासन उदासीन है।जब तक गरीबों और भूमिहीनों को जमीन आवंटित नही की जाती तब तक उनके घर नहीं उजाडे जायें । कहा कि मनरेगा में मजदूरों को 500 रूपये प्रतिदिन तथा वृद्ध को तीन हजार रूपये पेंशन लागू करायी जाय। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में कटौती वापस लेते हुए नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मीका दर्जा दिलाई जाय। वैसे जनहित से जुड़े अठारह सूत्री मांग को शासन प्रशासन के तरफसे पुरी नही की जाती है तो पार्टी चरणबद्ध तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेगी। धरना को चंदिका प्रसाद, धुवनाथ तिवारी, बबलू दूबे, पिताम्बर शर्मा, नंदकिशोर विकल, ईद महमद मियां, शयामनारयण सिंह,आदि ने भी संबोधित किया।