योगापट्टी में नदी के पईन खुदाई के मामला में दो बार राशि उठकर 32 लाख का किया गया गबन।

योगापट्टी में नदी के पईन खुदाई के मामला में दो बार राशि उठकर 32 लाख का किया गया गबन।

Bettiah Bihar West Champaran

योगापट्टी में नदी के पईन खुदाई के मामला में दो बार राशि उठकर 32 लाख का किया गया गबन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
एक ही काम पर दो बार राशि उठाकर 32 लाख रुपया गबन का मामला प्रकाश में आया है।यह मामला सिसवा बैरागी पंचायत में नदी के पइन खुदाई से संबंधित है।सिसवा बैरागी पंचायत के खतशोथा नदी में खुदाई के एक ही कार्य पर दो प्रखंडों द्वारा मनरेगा योजना से राशि उठाई गई है। मामले में पंचायत के पूर्व मुखिया,जंग बहादुर यादव ने डी एम,डीसी,संबंधित मंत्री, मुख्यमंत्री कोआवेदन देकर इसकी शिकायत की है। संवाददाता को पता चला है कि इस वर्ष बगाहा प्रखंड के चंदराहा रूपौलिया पंचायत में मनरेगा योजना से खटहां सोता नदी के पश्चिम खोदाई कराई गई,उसकी राशि उठा ली गई,इसी कार्य को योगापट्टी प्रखंड के सिसवा बैरागी पंचायत में कागज पर दिखाकर मनरेगा की राशि उठा ली गई है।
इसमें लगभग 32 लख रुपए का लूट खसोट और गबन किया गया है। पूर्व मुखिया ने संवाददाता को बताया कि सिसवा बैरागी पंचायत में तीन योजनाएं कागज पर चलाई गई है। पहली योजना आईसी 20620533 हरिहर यादव के खेत से तुलसी यादव और जुलुम यादव के खेत तक पईन की सफाई कार्य जिसकी राशि 8 लाख45 हजार 093 रुपया स्वीकृत की गई,दूसरी योजना आईसी 20620555 शंकर यादव के बथान से रामजानकी मंदिर तक पइन सफाई कार्य,जिसकी राशि 8 लाख 80 हजार 093 है, तीसरी योजना आईसी 206210546 रामेश्वर महतो के खेत से लक्ष्मी यादव के खेत तक पइन सफाई कार्य, जिसकी राशि 6 लाख 46 हजार 145 रुपया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *