रास्ते के विवाद से दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत।

रास्ते के विवाद से दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत।

Bettiah Bihar West Champaran

रास्ते के विवाद से दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस के पहुंचने पर मामला हुआ शांत।

गांव में पुलिस कर रही कैम्प।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

नौतन( पश्चिमी चंपारण) प्रखंड के जमुनिया पंचायत के वार्ड नंबर छः में रास्ते की जमीन को लेकर बढ़ रहे विवाद को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गये। सुचना पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराया। पुलिस् अभी गांव में कैम्प कर रही है। मुखिया बसंत साह व सरपंच कैमुल्लाह अंसारी ने बताया कि वर्ष 1982 में बेतिया राज द्वारा चार कट्ठा के आस पास जमीन किताब मियां के नाम बंदोबस्त किया गया था।जहां जमीन के बीचों-बीच सड़क है जिसपर इंट का खड़ंजा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो सैकड़ों वर्ष से वह रास्ता है।जहां इधर चालिस वर्षसे बंदोबस्ती के बाद किताब मियां के वंशज द्वारा इधर सड़क पर झोपड़ी बनाकर सड़क को अवरूद्ध कर दिया गया है।जिससे की दर्जनों घरों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।इधर दो दिनों से सड़क से झोपड़ी हटाने को लेकर स्थानीय पंचों व जनप्रतिनिधियों के मदद से पहल हो रहा था ।लेकिन बात नहीं बनी। शनिवार को दोनो समुदाय आमने-सामने हो गये।जिसकी सुचना पुलिस को दी गई। जहां पुलिस पहुंच कर स्थानीय मुखिया सरपंच की मदद से दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराया गया। थानाध्यक्ष राजू मिश्रा ने बताया कि रास्ते की जमीन बंदोबस्त हुआ है।फिलहाल दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपिल की गईं हैं। पुलिस प्रशासन भी हर समय गश्त लगा रही है।तथा सड़क पर चौकीदार को देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अंचलाधिकारी बीपीएससी परीक्षा के डियूटी में है।उनके आने के बाद बैठक कर रास्ते के विवाद को दोनों पक्षों के सहयोग से निपटाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *