दुधामठिया में साइकिल अभियान से जुड़ी पूर्व जज की धर्मपत्नी!

दुधामठिया में साइकिल अभियान से जुड़ी पूर्व जज की धर्मपत्नी!

Bettiah Bihar West Champaran
दुधामठिया में साइकिल अभियान से जुड़ी पूर्व जज की धर्मपत्नी!

इंजीनियर चंद्रभूषण के अभियान को सराहा

अपने हाथों से बिटिया रोशनी को प्रदान की साइकिल

बेतिया से वकीलुर रहमान‌‌ खान की बयूरो रिपोर्ट!

मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड अंतर्गत धोकरा पंचायत के
दुधामठिया गांव की प्रमिला लता देवी एवं उनके इंजीनियर पुत्र चंद्रभूषण द्वारा चलाए जा रहे बेटियों की शिक्षा अभियान के तहत रविवार को गाँव के रविशंकर शर्मा की पुत्री रोशनी कुमारी को नई साइकिल प्रदान की गई। गाँव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पैदल चल कर आठवीं में अध्यनरत छात्रा रोशनी को अपने विद्यालय जाना पड़ता था। उनकी इस पीडा को दूर कर उन्हें विद्यालय आवागम के लिये नयी साइकिल उपलब्ध कराई गई है।
इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की अधिकारी रह चुकीं तथा पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश की धर्मपत्नी दुधा मठिया निवासी श्रीमती सावित्री रॉय के हाथों यह साइकिल प्रदान की गई। श्रीमती सावित्री रॉय ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा की पढाई से ही अपनी तकदीर, भविष्य और समाज को बेहतर ढंग से सम्भाला जा सकता है। बाटियां अब पढ लिखकर कर विभिन्न क्षेत्रों मे देश की सेवा कर रही है। उन्होने अपने गाँव दुधामठीया के सभी लोगो से इस अभियान से जुड़कर इस एतिहासिक पहल को आगे बढ़ाने की अपील की। गौरतलब है की कुछ दिन पहले भी जरूरतमंद दो बेटियों को इसी अभियान के तहत दो नई साइकिल दी गई थी।
इस अवसर पर समाजसेवी रमाशंकर राय, चितरंजण शर्मा, नागेन्द्र शर्मा, युवा अधिवक्ता संजीत शर्मा, नवल शर्मा, मुन्ना शर्मा, मिथिलेश शर्मा, विनय शर्मा, राकेश कुमार, सत्येंदेर शर्मा, शिक्षक विजय कुमार, शिक्षक मुकेश कुमार (रुपेश), ओमप्रकाश यादव, सुगन यादव, बबुनंद यादव, मनोज यादव आदि उपस्थित थे। अपनी पुत्री को दादी के हाथों साइकिल मिलता देख भावुक रवि शर्मा ने कहा की आज मुझे अपने गाँव, समाज पर गर्व है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल प्रमिला लता देवी और उनके सुपुत्र अभियंता चन्द्रभूषण एवं इंद्रभूषण शर्मा का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *