लौरिया पुलिस के छापेमारी के बाद सुना पड़ा एन एच सात सौ सताइस लौरिया के किनारे बेलवा मोर के पास आधार कार्ड सेंटर सुना।

लौरिया पुलिस के छापेमारी के बाद सुना पड़ा एन एच सात सौ सताइस लौरिया के किनारे बेलवा मोर के पास आधार कार्ड सेंटर सुना।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौरिया पुलिस के छापेमारी के बाद सुना पड़ा एन एच सात सौ सताइस लौरिया के किनारे बेलवा मोर के पास आधार कार्ड सेंटर सुना।

यहां दो साल से बनता था आधार या अन्य कागजात।

पुलिस की कारवाई के बाद सुना हुआ बेलवा मोर का सेंटर।

कल तक जहां हजारों की संख्या में भीड़ लगती थी अब भीड़ है नदारद।

लौंरिया/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया पुलिस के क्षेत्र में यह सेंटर काफी समय से चल रहा था।पुलिस की कारवाई में एक को जेल हुई है।और अन्य चार पर लौरिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
एसडीपीओ नरकटियागंज जे पी सिंह के अनुसार आम जनता से यह अपील कि है अपना कोई दस्तावेज रजिस्ट्रेशन वाले जगह से ही बनवाये।वहीं बेलवा मोर में बगैर रजिस्ट्रेशन के आधार सेंटर चल रहा था और इस बात की भनककिसीप्रशासनिकअधिकारियों को नहीं लगी।इस बात का चर्चा जोरों से है।
वहीं स्थानीय लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया की यहां बगहा सहित अन्य जगहों के लोग भी आधार कार्ड या अन्य कागजात बनवाते थे।ऐसे में अगर कोई अन्य जगहों का लोग भारत के नागरिकता संबंधी सबसे आवश्यक आधार कार्ड बनवा लें तो सुरक्षा दृष्टिकोण से बहुत कठिनाई होगा।इसमें गहन जांच की मांग की जा रही है।
वहीं बीते दिनों लौरिया पुलिस ने छापेमारी किया तो इस सेंटर का खुलासा हुआ जहां लोगों का आधार बदस्तूर बन रहा था।
वहीं यहां आज मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *