अपनी बिभिन्न मांग को लेकर आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन!

अपनी बिभिन्न मांग को लेकर आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन!

Bettiah Bihar West Champaran इंटरनेशनल

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया समेकित बाल विकास कार्यालय में अपनी मांग को लेकर सेविका/ सहायिकाओं ने प्रखंड किया है। प्रदर्शन करते। हुए बताया की छह हजार मे दम नही , चौबीस हजार से कम नही ,सरकारी कर्मी को दर्जा , सेविका – सहायिका के साथ सौतेलापन रवैया सरकार करे बंद । आधी आबादी की है यह मांग, सेविका- सहायिका को मिले उसका सम्मान । इस तरह के नारेबाजी से बैरिया का बाल विकास परियोजना गूँजता रहा । सैकड़ों सेविकाओ – सहायिकाओ ने प्रदर्शन कर अपने विभिन्न मांगो के समर्थन मे दसवें दिन भी हड़ताल जारी रखे हुए है । बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंगनवाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं अपने राज्य कर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगो को लेकर हड़ताल पर है । सोमवार को हड़ताल कर रही सेविका-सहायिका ने बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन किया । इस दौरान सरकार के तानाशाही रवैया के विरोध मे नारेबाजी की । फिर कार्यालय पर धरना पर बैठ गई । संघ की सेविका अंजू देवी , मीना कुशवाहा आदि ने कहा कि सरकार आधी आबादी के साथ भेदभाव कर रही है । दैनिक मजदूरी से भी कम सेविका व सहायिका को मानदेय मिल रहा है । जबकि स्कूल पूर्व शिक्षण कार्य के अलावे सेविकाओ से कई अन्य कार्य भी कराया जा रहा है । सरकार के वादा खिलाफी के कारण सेविका-सहायिका को विवश होकर हड़ताल करनी पडी । जब तक मांगे पूरी नही होती है तब तक आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन बंद रहेगा और आंदोलन होगा । जब तक सरकार सेविकाओ – सहायिकाओ की मांगो को पूरा नही करेगी । तब तक स्कूल पूर्व काम या अन्य सरकार के कामों का बहिष्कार करेगी । हड़ताल पर गई सेविकाओ का कहना है कि बिहार सरकार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप मे दस हजार रूपया प्रतिमाह सुनिश्चित करे । सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक मे ग्रेच्चुटी का भुगतान हो । वही योग्य सहायिका को सेविका व योग्य सेविका को पर्यवेक्षिका के पद पर पदोन्नति किया जाए । इन सेविकाओ का कहना है कि सरकार स्कूल पूर्व शिक्षण कार्य के अलावे स्वास्थ्य विभाग, पोलियो अभियान समेत अन्य कई काम सेविकाओ से कराती है । मगर सेविकाओ के मानदेय वृद्धि या राज्य कर्मी का दर्जा देने पर आनाकानी कर रही है । यही नही पिछले वर्ष सेविका संघ के पदाधिकारियों व सरकार के बीच वार्ता भी हुई । उस वार्ता मे जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी थी । उसपर भी सरकार आज तक कोई पहल नही की है । सरकार केवल बयानबाज़ी मे आधी आबादी के हित की बात करती रही है । महिला सशक्तिकरण की बात खोखली साबित हो रही है । महागठबंधन भी अपने चुनावी घोषणा पत्र मे सेविकाओ को नियमित करने और सम्मानजनक मानदेय देने का वादा किया । मगर सत्ता मे आते ही सबकुछ भूल गए । सेविकाओ ने कहा कि इस बार आर पार का आंदोलन है । जब तक मांगे सरकार पूरी नही करेगी । तब तक आंगनवाड़ी का संचालन बंद रहेगा । इस मौके पर सेविका मीना कुशवाहा, अंजू देवी, कुमारी नीलम , प्रतिमा कुमारी , कुमारी मुन्नी समेत दर्जनो सेविका- सहायिका उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *