बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया प्रखंड क्षेत्र के सिगही में हो रहे। गंडक नदी में कटाव का जायजा लेने बेतिया सांसद संजय जायसवाल सोमवार को पहुँचे । उन्होंने कटाव और बचाव का भी निरीक्षण किया । इस दौरान लोगो की समस्याओं को भी सुना । उन्होंने अभियंताओ को निर्देश दिया कि हर हाल मे बांध को बचाना होगा । फ्लड फाइटिंग के कामों को तेज करे । ताकि बांध सुरक्षित रखा जा सके । इनके साथ जल संसाधन विभाग के अभियंता की टीम भी थी । उनसे भी कामों की जानकारी ली । सांसद ने कहा कि कटाव की गति तेज है । इसलिए बचाव कार्य मे तेजी लानी होगी । लोग बोल्डर क्रेटिग कराने की मांग कर रहे थे । सांसद ने अभियंताओ से कहा कि जो भी संवेदनशील स्थान है । उसे अभी ही चिन्हित करे । उन स्थानो पर बरसात पूर्व कटाव निरोधात्मक कार्य कराने का प्रस्ताव भेजे । ताकि उन स्थानो पर निरोधात्मक कार्य के दौरान बोल्डर क्रेटिग आदि का पक्का काम हो सके । इधर अभी जो कटाव है उसपर बम्बू पाइलिग आदि जो भी हो उस काम से कटाव पर अंकुश लगाने की बात अभियंताओ ने कही । विधायक ने कहा कि पूजहां के पीपा पूल को भी सुचारू रूप से चलाने की समस्याओं का निराकरण कर लिया गया है । उन्होंने कहा कि पूल निगम को निर्देश दिया गया है कि पीपा पूल पर यातायात चालू कराया जाए । जिससे उसपार खेती करने वाले लोगो को आने जाने मे कोई असुविधा न हो सके ।