भाजपा के युवा नेता समृद्ध वर्मा उर्फ आयुष वर्मा ‌ ने सिकटा बाजार में किया जनसंपर्क।

भाजपा के युवा नेता समृद्ध वर्मा उर्फ आयुष वर्मा ‌ ने सिकटा बाजार में किया जनसंपर्क।

Bettiah Bihar West Champaran

सिकटा‌ संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट!

सिकटा( पश्चिमी चंपारण)
भाजपा के युवा नेता समृद्ध वर्मा उर्फ आयुष वर्मा ने स्थानीय बाजार का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात किया।डोर टू डोर घूमते हुए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश का चौतरफा विकास हो रहा है।भारत अब विकासशील देशों की श्रेणी में आ गया है।दुनिया भारत की शक्ति से परिचित हो गई है।उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नही रोक सकता।और यह काम भाजपा ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर सकती है।वही क्षेत्र भ्रमण के दरम्यान लोगों ने कुछ जरूरी समस्याओं से भी युवा नेता को रूबरू कराया।जिसमे मुख्य रूप से नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बढ़ाने, नरकटियागंज भाया सिकटा रक्सौल होते हुए पटना तक और दूरगामी गाड़ियों का परिचालन का मांग किया है।बाजार में नाली की गंभीर समस्या को भी बताया कि नाली नही होने और जाम होने के स्थिति में नाली का पानी सड़कों पर बहने की शिकायत किया।उसके बाद श्री वर्मा ने स्थानीय छठिया घाट का निरीक्षण कर जल जमाव की गम्भीर स्थिति को देखकर चिंता जताया।कहा कि राज्य की सरकार को विकास से कोई सरोकार नही है।सिर्फ जातीय समीकरण के फिराक में है।क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुनिलाल पासवान, राहुल पटवा, अशर्फी यादव, सोनू सिंह, मुन्ना प्रसाद समेत कई अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *