पुलिस प्रशासन की सूझबूझ ने दंपति की जीवन को किया सुरक्षित।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिलान्तर्गत के नगर निगम, बेतिया कालीबाग ओ.पी. थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी, आर्य समाज रोड, वार्ड संख्या 8, निवासी ओम प्रकाश गुप्ता व पत्नी प्रियंका देवी ने अपने परिवार के उत्पीड़न व जमीन विवाद से मजबूर हो आत्मदाह करने का प्रयास किया। उक्त घटना 8 अक्टूबर, रविवार के दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है, जहां सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी दुष्यंत कुमार पहुंच दोनों दंपति की मजबूरियों को सुना तथा अपनी सूझ बूझ से संभावित घटना कारित करने से बचाया। बता दे कि घटना को मजबूर दोनों दम्पतियों ने यह आरोप लगाया कि मेरे ससुर पन्ना लाल आर्य, व सास मंजू देवी सहित भसुर शशिकांत गुप्ता व उनकी पत्नी मनोरम देवी के निरंतर उत्पीड़न से आजिर हो आत्मदाह को मजबूर हुए। पत्नी सहित पति प्रियंका व ओम प्रकाश ने बताया कि हमारे घर मे हमारे ही बड़े भाई द्वारा जमीन में दखल अंदाजी करते हुए हमें बेदखल किया जा रहा है, महिला प्रियंका देवी का कहना है कि शादी के बाद ससुराल ही सब कुछ होता है, अब यदि हम सभी को घर से बेदखल कर दिया जाएगा तो हम जाएँगे कहा। वही इस प्रताड़ना को लेकर विगत माह पहले मैंने महिला थाना में आवेदन दी थी जिसकी अब तक कोई सुनवाई नही हुई है, हमे थाने से भगा दिया जाता है, हमारे ससुर व सास तथा हमारे जेठसर द्वारा कपड़ा फाड़ा जाता है, हम लाचार व बेबस पति व पत्नी किसके सहारे जीवन व्यतीत करें। वही थाना प्रभारी ने दोनों पीड़ित दंपतियों सहित परिवार के सभी सदस्यों को समस्या के समाधान हेतु आपसी समझौता करने के लिए कुछ दिनों का समय दिया एवं आगामी में ऐसे घटना को लेकर सभी सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।