आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने हेतु तत्परतापूर्वक कार्य करें तथा ससमय निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करें। उन्होने कहा कि कुछ विभागों की उपलब्धि अपेक्षाकृत कम है, जो असंतोषजनक है। इसमें तीव्र गति से सुधार लाने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनिज, जिला परिषद, वाणिज्यकर, सहकारिता, मत्स्य, विद्युत, माप-तौल को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। परिवहन एवं खनिज विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से अभियान चलाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पेनाल्टी करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध बालू खनन अथवा अन्य खनिजों का अवैध खनन नहीं हो, इस हेतु कारगर कार्रवाई करेंगे।
समीक्षा के क्रम में जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि राज्य में पश्चिम चम्पारण जिला राजस्व प्राप्ति में अग्रणी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इसी तरह आगे भी कार्य करना है और राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करना है।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वितीय वर्ष 2023-24 में अबतक वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-उप निदेशक, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना, प्रमंडल संख्या-01 बेतिया द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध 124.11 प्रतिशत, वन प्रमंडल पदाधिकारी, बेतिया द्वारा 132 प्रतिशत, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, रामनगर द्वारा 71.41 प्रतिशत, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नरकटियागंज द्वारा 67.08 प्रतिशत, की उपलब्धि हासिल की गयी है।
आंतरिक संसाधन की बैठक से अनुपस्थित रहे वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-उप निदेशक, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना, प्रमंडल संख्या-01 बेतिया, वन प्रमंडल पदाधिकारी-सह-उप निदेशक, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना, प्रमंडल संख्या-02, बेतिया, वन प्रमंडल पदाधिकारी, बेतिया एवं संयुक्त आयुक्त, वाणिज्यकर, अंचल बगहा को शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार, वरीय उप समाहर्ता, डॉ0 राजकुमार सिन्हा, श्रीमती बेबी कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।