गंडक नदी में पीपा पुल नही लगाने पर ग्रामीणों का भड़का गुस्सा किया प्रदर्शन!

गंडक नदी में पीपा पुल नही लगाने पर ग्रामीणों का भड़का गुस्सा किया प्रदर्शन!

Bettiah Bihar West Champaran
गंडक नदी में पीपा पुल नही लगाने पर ग्रामीणों का भड़का गुस्सा किया प्रदर्शन!

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया प्रखंड क्षेत्र के ऊतरी पटजिरवा पंचायत के पुजाहा गंडक नदी पर पीपा पूल अभी तक नही लगाया गया है । जिससे आने जाने व खेती करने मे परेशानी हो रही है । इस लापरवाही को लेकर गुरूवार को सैकडो लोग वहाँ जमा हो गये । वही पीपा पूल चालू करने को लेकर हंगामा करने लगे । दारोगा पटेल ने कहा कि इस पूल के नही होने से इस समय खेतीबारी भी नही हो पा रही है । ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय विधायक व सांसद से कई बार इसकी शिकायत की गई । पिछले दिन विधायक नारायण प्रसाद ने भी आश्वासन दिया कि पूल निर्माण निगम के अधिकारियो से बात हो गई है । पीपा पर आवागमन शीघ्र शुरू हो जाएगा । लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी अभी तक पीपा पुल नहीं लगाया गया है । जिससे इधर से लोग को आने-जाने के लिए काफी परेशानी हो रही है । खेती के लिए उधर जाना जरूरी है । मगर यहां पर पीपा पुल नहीं होने से लोग जान जोखिम मे डालकर आने जाने को मजबूर है । जिसके चलते हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि नाव से 400 रूपया देकर आना जाना पड रहा है । अगर पीपा पुल लग जाएगा तो इन लोग को पैसा नहीं लगेगा । लोगों ने नदी में शीघ्र पीपा पुल लगवाने का मांग किया है। प्रशासन व नेता इन किसानो के परेशानियो के प्रति संवेदनशील नही है । किसानो ने कहा कि नेता केवल चुनाव आने पर दियरावर्ती लोगो को याद करता है । मगर हम दियारावर्ती लोगो की समस्याओं के निदान नही करते है । प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो मे दरोगा पटेल,नागेन्द्र चौधरी,शेख चुन्नी खा,चंद्रिका पटेल, रामजीत प्रसाद,नौशाद देवान,सनकेसीया देवी,शम्भु महतो,पहलाद महतो समेत दर्जनो लोग शामिल थे ।इधर पूल निर्माण निगम के एसडीओ ने फोन पर बताया कि इस दिशा मे पहल हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *